उत्तराखंड में जंगलों के बीच बसी है लक्ष्मण की तपोस्थली, मेघनाथ की हत्या के बाद यहां किया था तप
🎬 Watch Now: Feature Video
देवभूमि उत्तराखंड अपने धामों और मंदिरों के लिए विश्व विख्यात है. यही कारण है कि प्रदेश में हर साल देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. प्रदेश की राजधानी देहरादून में भी हरे-भरे जंगलों के बीच एक ऐसा ही प्राचीन सिद्धपीठ है, जहां आकर एक ओर लोगों के मन को शांति मिलती है. वहीं दूसरी ओर दिल से मांगी गई हर दुआ भी कबूल होती है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून एक खूबसूरत शहर होने के साथ ही आस्था का केंद्र भी है. यहां विश्व के 84 सिद्ध पीठों में से चार सिद्ध पीठ मौजूद हैं. जिसमें लक्ष्मण सिद्ध, कालू सिद्ध, मानक सिद्ध और मांडू सिद्ध मंदिर शामिल हैं. इन चारों सिद्ध पीठों का अपना एक अलग ही इतिहास है. मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई हर मनोकामना पूर्ण होती है. इन्हीं चार सिद्ध पीठों में सबसे प्रसिद्ध है लक्ष्मण सिद्ध मंदिर.