शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में बर्फबारी, केदारनाथ में संचार एवं विद्युत सेवा ठप
रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ, तुंगनाथ, कार्तिक स्वामी, मद्महेश्वर, चोपता के अलावा शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में जमकर बर्फबारी जारी है. मिनी स्विट्जरलैंड चोपता में भी दो फीट तक बर्फ जम चुकी है. बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में विद्युत, संचार सेवाएं ठप पड़ गई हैं. वहीं, केदारघाटी में ठंड से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. त्रियुगीनारायण निवासी सर्वेश्वरानंद भटट ने बताया कि शिव-पार्वती विवाह स्थल में जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए सैलानी पहुंच रहे हैं. साथ ही भक्त त्रियुगीनाराण मंदिर में आकर पूजा-अर्चना भी कर रहे हैं.