भूख के दर्द को खत्म करने का इन युवाओं ने उठाया बीड़ा, साढ़े 4 लाख लोगों तक पहुंचाया खाना - Campaign of young students of Dehradun
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4871152-thumbnail-3x2-uuu.jpg)
भूख का एहसास उसी को होता है जो कभी भूखा रहा हो. भूख के आज न जाने कितने ही लोग अपनी जान गंवा देते हैं. ये पेट की भूख ही है जिसके लिए इंसान दिन रात मेहनत करता है. आज समाज में कई गरीब और असहाय लोग ऐसे भी हैं जो दो वक्त की रोटी के भी मोहताज हैं. ऐसे ही असहाय लोगों तक खाना और मदद पहुंचाने का जिम्मा उठाया है देहरादून के युवा छात्र-छात्राओं के ग्रुप बिल्डिंग टीम फाउंडेशन ने. ये ग्रुप पिछले 3 सालों में साढ़े चार लाख भूखे लोगों तक खाना पहुंचा चुका है.