गणतंत्र दिवस पर गढ़वाल राइफल्स के जवानों ने किया मार्च - राजपथ पर गढ़वाल राइफल्स के जवानों ने किया मार्च
🎬 Watch Now: Feature Video
26 जनवरी के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर हिन्दुस्तान का विहंगम दृश्य देखने को मिला. यहां न सिर्फ भारत की ताकत, शौर्य और बहादुरी की झलक देखने को मिली. राजपथ पर लोगों ने गढ़वाल राइफल्स का शौर्य देखा. इस रेजिमेंट ने दोनों विश्व युद़्धों के दौरान विभिन्न थियेटरों में कई ऑपरेशनों में भाग लिया और इसे कई नामी युद्ध सम्मानों के साथ-साथ 3 विक्टोरिया क्रॉस से भी सम्मानित किया गया.