लॉकडाउन में हमारी खबर का महाअसर, सरकार ने भूखों के खाने का किया इंतजाम - lockdown effect dehradun
🎬 Watch Now: Feature Video
ईटीवी भारत हमेशा से ही गरीब और मजबूर लोगों की आवाज रहा है. ईटीवी भारत सरकार और आम लोगों के बीच सेतु का काम करता रहा है. ईटीवी भारत में काम करने वाले लोग भी अपनी ड्यूटी को तत्परता और निष्पक्षता से निभाने के साथ ही मानवता के लिए बढ़-चढ़कर योगदान देने में आगे रहते आए हैं. हमारे उत्तराखंड ब्यूरो चीफ किरनकांत शर्मा ने 23 मार्च की दोपहर लॉकडाउन के समय देहरादून के घंटाघर पर दो दिन से भूखे शख्स का दर्द समझा और उसे अपना टिफिन खिलाया. इसके बाद उन्होंने इस शख्स की तरह ही प्रदेश के हजारों उन अभागों का निवाला लॉकडाउन से छिनने की मार्मिक सच्चाई सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत तक पहुंचाई. सरकार ने तुरंत ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए गरीब और मजबूर लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था कर दी.