हरिद्वार में हाथियों का तांडव, झुंड ने रौंदी फसल, किसानों ने मांगा मुआवजा - हरिद्वार हाथियों ने फसल बर्बाद की
🎬 Watch Now: Feature Video
हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र कटारपुर में हाथियों के झुंड ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया. बताया जा रहा है कि देर रात हाथियों के एक झुंड ने गन्ने और गेहूं की फसलों को रौंद डाला. फसलों की रखवाली कर रहे किसानों ने ग्रामीणों को हाथियों के आने की जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने हाथियों को भगाने के लिए शोर मचाया. काफी देर बाद हाथियों का झुंड जंगल की ओर भाग गया. वहीं, फसलें बर्बाद होने के बाद किसानों ने मुआवजे की मांग की है. हाथियों का उत्पात सीसीटीवी में कैद हुई है.