ETV Bharat / state

आज से CBSE की 10वीं-12वीं की परीक्षा शुरू, एग्जाम के बाद खुशी से झूमे स्टूडेंट्स, जानिए वजह - CBSE BOARD EXAMS 2025

आज से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई है. 10वीं के छात्र परीक्षा के बाद काफी खुश दिखे.

CBSE BOARD EXAMS
CBSE की परीक्षाएं शुरू (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 15, 2025, 3:48 PM IST

Updated : Feb 15, 2025, 5:05 PM IST

देहरादून: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से प्रारंभ हो गई है. बोर्ड परीक्षा के पहले दिन हाईस्कूल के छात्रों की इंग्लिश कम्युनिकेटिव लैंग्वेज एंड लिटरेचर की परीक्षा थी, तो वहीं 12वीं के छात्रों की एंटरप्रेन्योरशिप विषय की परीक्षा हुई.

देश भर में आज से CBSE बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. बोर्ड परीक्षा के पहले दिन उत्तराखंड में छात्र-छात्राएं परीक्षा को लेकर खासे उत्साहित दिखाई दिए. परीक्षा सुबह 10:30 बजे प्रारंभ हुई और 1:30 तक चली. हाईस्कूल के छात्रों की अंग्रेजी की परीक्षा थी. जबकि इंटरमीडिएट के छात्रों ने entrepreneurship की परीक्षा दी. परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए सीबीएसई की तरफ से सभी इंतजाम किए गए थे. वहीं छात्र भी परीक्षा की पूरी तैयारी के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे.

आज से CBSE की 10वीं-12वीं की परीक्षा शुरू (SOURCE: ETV BHARAT)

छात्र छात्राओं ने कहा-शिक्षकों ने अच्छे से गाइड किया: हालांकि बोर्ड परीक्षा से पहले ही खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम कर चुके हैं. साथ ही तमाम विद्यालयों में भी बोर्ड परीक्षा के लिए तनाव मुक्त होकर परीक्षा दिए जाने को लेकर तमाम सुझाव शिक्षकों की तरफ से दिए गए थे. ईटीवी भारत ने परीक्षा देने वाले छात्रों से बात की और उनसे बोर्ड परीक्षा की तैयारी का हाल जाना.

10वीं के छात्र बोर्ड परीक्षा के लिए थे उत्साहित: छात्रों ने कहा कि वो बोर्ड परीक्षा के लिए वह साल भर ही तैयारी करते हैं. लेकिन परीक्षा शुरू होने के अंतिम दिनों में स्टडी को अधिक समय दिया जा रहा है. कई छात्राओं ने कहा कि क्योंकि उनकी तैयारी पूरी है, इसलिए उन्हें परीक्षा को लेकर किसी भी तरह का कोई तनाव नहीं है. क्योंकि दसवीं की परीक्षा के रूप में वह बोर्ड की पहली परीक्षा दे रहे हैं इसलिए वह इस परीक्षा को लेकर काफी उत्साहित हैं.

स्टूडेंट्स ने बताया कि इंग्लिश का एग्जाम काफी आसान था: छात्र-छात्राओं का मानना है कि अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र काफी आसान था. इसलिए परीक्षा के पहले दिन उन्होंने उत्तर पुस्तिका पर बेहतर अंक पाने का प्रयास किया है और प्रश्न पत्र आसान होने के कारण उनकी परीक्षा भी बेहतर रही है. बोर्ड की परीक्षाएं न केवल छात्रों के लिए बेहद अहम होती है, बल्कि शिक्षक और अभिभावकों का भी परीक्षा के रूप में बड़ा इम्तिहान होता है. इसी को लेकर छात्र कहते हैं कि अभिभावकों की तरफ से परीक्षा से ठीक पहले उन्हें पढ़ाई के लिए मोटिवेट किया जा रहा है उधर शिक्षकों ने भी उन्हें बोर्ड परीक्षा के लिए होने वाली तैयारी के पूर्व से ही तैयार रहने के सुझाव दिए थे.

ये भी पढ़ें-नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे मास्टर जी, छात्रों के सवालों का जबाव भी नहीं दिया गया, DM ने लिया एक्शन

ये भी पढ़ें-अपने 5वीं तक वाले स्कूल पहुंचे योगी आदित्यनाथ, ताजा की बचपन की खट्टी मिट्ठी यादें

देहरादून: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से प्रारंभ हो गई है. बोर्ड परीक्षा के पहले दिन हाईस्कूल के छात्रों की इंग्लिश कम्युनिकेटिव लैंग्वेज एंड लिटरेचर की परीक्षा थी, तो वहीं 12वीं के छात्रों की एंटरप्रेन्योरशिप विषय की परीक्षा हुई.

देश भर में आज से CBSE बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. बोर्ड परीक्षा के पहले दिन उत्तराखंड में छात्र-छात्राएं परीक्षा को लेकर खासे उत्साहित दिखाई दिए. परीक्षा सुबह 10:30 बजे प्रारंभ हुई और 1:30 तक चली. हाईस्कूल के छात्रों की अंग्रेजी की परीक्षा थी. जबकि इंटरमीडिएट के छात्रों ने entrepreneurship की परीक्षा दी. परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए सीबीएसई की तरफ से सभी इंतजाम किए गए थे. वहीं छात्र भी परीक्षा की पूरी तैयारी के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे.

आज से CBSE की 10वीं-12वीं की परीक्षा शुरू (SOURCE: ETV BHARAT)

छात्र छात्राओं ने कहा-शिक्षकों ने अच्छे से गाइड किया: हालांकि बोर्ड परीक्षा से पहले ही खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम कर चुके हैं. साथ ही तमाम विद्यालयों में भी बोर्ड परीक्षा के लिए तनाव मुक्त होकर परीक्षा दिए जाने को लेकर तमाम सुझाव शिक्षकों की तरफ से दिए गए थे. ईटीवी भारत ने परीक्षा देने वाले छात्रों से बात की और उनसे बोर्ड परीक्षा की तैयारी का हाल जाना.

10वीं के छात्र बोर्ड परीक्षा के लिए थे उत्साहित: छात्रों ने कहा कि वो बोर्ड परीक्षा के लिए वह साल भर ही तैयारी करते हैं. लेकिन परीक्षा शुरू होने के अंतिम दिनों में स्टडी को अधिक समय दिया जा रहा है. कई छात्राओं ने कहा कि क्योंकि उनकी तैयारी पूरी है, इसलिए उन्हें परीक्षा को लेकर किसी भी तरह का कोई तनाव नहीं है. क्योंकि दसवीं की परीक्षा के रूप में वह बोर्ड की पहली परीक्षा दे रहे हैं इसलिए वह इस परीक्षा को लेकर काफी उत्साहित हैं.

स्टूडेंट्स ने बताया कि इंग्लिश का एग्जाम काफी आसान था: छात्र-छात्राओं का मानना है कि अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र काफी आसान था. इसलिए परीक्षा के पहले दिन उन्होंने उत्तर पुस्तिका पर बेहतर अंक पाने का प्रयास किया है और प्रश्न पत्र आसान होने के कारण उनकी परीक्षा भी बेहतर रही है. बोर्ड की परीक्षाएं न केवल छात्रों के लिए बेहद अहम होती है, बल्कि शिक्षक और अभिभावकों का भी परीक्षा के रूप में बड़ा इम्तिहान होता है. इसी को लेकर छात्र कहते हैं कि अभिभावकों की तरफ से परीक्षा से ठीक पहले उन्हें पढ़ाई के लिए मोटिवेट किया जा रहा है उधर शिक्षकों ने भी उन्हें बोर्ड परीक्षा के लिए होने वाली तैयारी के पूर्व से ही तैयार रहने के सुझाव दिए थे.

ये भी पढ़ें-नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे मास्टर जी, छात्रों के सवालों का जबाव भी नहीं दिया गया, DM ने लिया एक्शन

ये भी पढ़ें-अपने 5वीं तक वाले स्कूल पहुंचे योगी आदित्यनाथ, ताजा की बचपन की खट्टी मिट्ठी यादें

Last Updated : Feb 15, 2025, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.