देव क्यारा बुग्याल में दिखती है प्रकृति की अनमोल छटा - trek of the Year Dev Kyara Bugyal
🎬 Watch Now: Feature Video
राज्य के पहाड़ी इलाकों में प्रकृति ने अपनी अद्भुत छटा बिखेरी है. यहां के हरे मखमली घास के मैदानों की दुनिया किसी स्वप्नलोक से कम नहीं लगती. आमतौर पर 8 से 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित ये बुग्याल किसी अलग ही दुनिया का एहसास कराते हैं. उत्तरकाशी के मोरी विकासखंड में मौजूद देव क्यारा बुग्याल भी इन्हीं में से एक है, जिसे प्रकृति ने अपने हाथों से संवारा है. इसकी खूबसूरती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सरकार ने इसे ट्रैक ऑफ द इयर 2019 के खिताब से नवाजा है.