हरीश रावत पर CM धामी का पलटवार, बोले- उन्हें तो कांग्रेस भी सीरियस नहीं लेती - CM Pushkar singh Dhami
🎬 Watch Now: Feature Video
शनिवार को हल्द्वानी में पूर्व सीएम हरीश रावत ने विजय बहुगुणा और सीएम पुष्कर धामी के बयान पर तीखा पलटवार करते हुए कहा था कि धामी जैसे चार को पहले बूढ़ा बनाऊंगा, उसके बाद खुद बूढ़ा बनूंगा. जिसका आज सीएम धामी ने बागेश्वर में जवाब दिया है. सीएम ने कहा उनको कोई सीरियस नहीं लेता. वह बुजुर्ग हो चुके हैं, उनकी पार्टी ही उनको सीरियस नहीं लेती है. मैं उनकी बात का बुरा नहीं मानता हूं. उन्हें कांग्रेस कभी रामनगर तो कभी लालकुआं भेजती है. इससे पता चलता है कि उनको वहां भी कोई नहीं पूछता है. वह खुद क्या कह रहे हैं, इसका उनको खुद नहीं पता है.