विकासनगर: कालसी यमुना नदी में अवैध रूप से संचालित हो रहे खनन पट्टे पर तहसीलदार कालसी की मौजूदगी में कार्रवाई की गई थी. इसी बीच दो पोकलेन मशीनों को सीज किया गया था. जिसमें से एक पोकलेन मशीन को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है. जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. बहरहाल नायब तहसीलदार ने कालसी थाना में केस दर्ज कराया है.
कालसी में नियमों का हो रहा उल्लंघन: बता दें कि तहसील कालसी के यमुना नदी में एक खनन क्षेत्र आंवाटित हुआ था. जिसमें नियमों को ताक पर रखकर उल्लंघन किया जा रहा था. 31 जनवरी को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कालसी तहसील में शिकायत की गई थी. जिसमें बताया गया था कि रात के अंधेरे में पट्टा धारक पोकलेन मशीनों से अवैध खनन करते हैं और राजस्व विभाग के बिना सीमांकन के पट्टा धारक खनन पट्टे को संचालित कर रहा है.
सीज पोकलेन मशीन हुई चोरी: शिकायत मिलने के बाद तहसीलदार चमन सिंह की निगरानी में अवैध रूप से संचालित हो रहे खनन पट्टे के साथ-साथ दो पोकलेन मशीनों और दो टमटम गाड़ी को मौके पर सीज किया गया था. जिसमें से एक पोकलेन मशीन को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है.
नायब तहसीलदार ने दर्ज कराया केस: तहसीलदार कालसी चमन सिंह ने बताया कि दो पोकलेन मशीनों को सीज किया गया था. इसके बाद दोनों पोकलेन मशीनों को खनन पट्टा संचालक मुंशी सुनील के सुपुर्द किया गया था. जिसमें से एक पोकलेन मशीन चोरी हो गई है. मामले में नायब तहसीलदार मनोहर लाल अंजुवाल ने कालसी थाने मे मुंशी सुनील के नाम मुकदमा पंजीकृत कराया है.
ये भी पढ़ें-