चमोलानाथ मंदिर के नाम पर पड़ा चमोली जिले का नाम, हसीन वादियों से लबरेज है घाटी - सैलानी
🎬 Watch Now: Feature Video
प्राकृतिक नैसर्गिक सौन्दर्य के साथ ही धार्मिक महत्व के लिये भी उत्तराखंड का सीमांत जिला चमोली जाना जाता है. भारत-चीन और तिब्बत सीमा पर स्थित इस जनपद की स्थापना 1960 में हुई थी. चमोली अलकनंदा नदी के समीप बदरीनाथ मार्ग पर बसा एक सुंदर पर्वतीय जिला है. बात अगर पर्यटन और धार्मिक महत्व की जाएं तो यहां बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी मौजूद है, जो इस जनपद को अन्य जिलों से खास बनाती है. इतिहासकारों के अनुसार, चमोली जिले का नाम चमोलानाथ मंदिर ने नाम पर पड़ा. वहीं हिन्दुओं और सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब चमोली जनपद में ही स्थित है. जहां देश-विदेश से लोग शीष नवाने आते हैं.