भेजें स्याही लगी अंगुली के साथ सेल्फी और Etv Bharat पर पाएं दिखने का मौका - सेल्फी
🎬 Watch Now: Feature Video
देहरादूनः 17वीं लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण में 11 अप्रैल को वोटिंग है. अपना वोट जरूर डालें. अगर आप चाहें तो वोट डालने के बाद अपनी सेल्फी खींचकर हमें भेज सकते हैं. सेल्फी ऐसी हो जिसमें इंक लगी अंगुली भी नजर आए. इस सेल्फी को Etv Bharat के ट्विटर हैंडल @etvbharatuk पर ट्वीट करिए. आप हमें whatsapp पर 9121292573 पर भी अपनी सेल्फी भेज सकते हैं. हम आपकी सेल्फी Etv Bharat की गैलेरी में भी दिखाएंगे. तो जल्दी कीजिए, देर किस बात की, भेज डालिए अपनी सेल्फी... लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में उत्तराखंड की 5 सीटों पर 11 अप्रैल को वोटिंग होनी है.