'चाहे जितने इकट्ठे कर लो पैसे-हीरे-मोती, ख्याल रहे कफन में जेब नहीं होती' - Sangrur MP Bhagwant Mann
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13661923-thumbnail-3x2-koiuysss.jpg)
उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी भी किसान संकल्प यात्रा निकाल रही है. खटीमा में संगरूर सांसद भगवंत मान ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. मान ने तंज भरे लहजे में कहा कि 'चाहे जितने इकट्ठे कर लो पैसे-हीरे-मोती, ख्याल रहे कफन में जेब नहीं होती'.