उत्तराखंड के लिए मंगल रहा अमंगल, 15 मौतों से दहल गया 'पहाड़' - स्कूल वैन एक्सिडेंट
🎬 Watch Now: Feature Video
देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड प्राकृतिक आपदाओं और सड़क हादसों की मार अक्सर झेलता आया है. आज मंगलवार के दिन प्रदेश के दो जिलों से बेहद अमंगल खबरें आई. टिहरी में स्कूल वैन के खाई में गिरने से जहां 9 मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर चमोली के बद्रीनाथ मार्ग पर एक दैत्य रूपी पत्थर के बस पर गिरने से 6 लोग काल के मुंह में समा गये. वहीं सुबह से लगतार आ रही सूचनाओं के चलते प्रदेश का केंद्रीय आपदा कंट्रोल रूम में अधिकारी भी अलर्ट पर हैं. आपदा प्रभारी सचिव एस मुरुगेशन ने घटनाओं के बारे में जानकारी दी.