IMA POP 2021: कैडेटों ने दिखाया जोश, 341 कैडेट्स बनेंगे अफसर - 12 जून को आईएमए में पासिंग आउट परेड
🎬 Watch Now: Feature Video
देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) की 12 जून को पासिंग आउट परेड (POP) से पहले मंगलवार को डिप्टी कमांडेंट एंड चीफ इंस्ट्रक्टर परेड का आयोजन किया गया. इसमें देश की सुरक्षा के लिए तैयार भावी अफसरों ने कदमताल किया. आईएमए के जेंटलमैन कैडेट्स के साथ पूरे देश को एक बार फिर 12 जून का इंतजार है. जब एकेडमी से प्रथम पग निकालते ही सेना को 341 सैन्य अधिकारी मिल जाएंगे.