Watch: यमुनोत्री हाईवे पर गिरा विशालकाय बोल्डर, 5 घंटे ठप रही आवाजाही - Boulders on Yamunotri Highway
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-08-2023/640-480-19282282-thumbnail-16x9-hg.jpg)
उत्तरकाशी यमुनोत्री हाईवे पर बाडिया गांव के समीप एक विशालकाय बोल्डर आ गया. गनीमत ये रही कि यह बोल्डर धीरे-धीरे सरकता हुआ आया. अगर यही बोल्डर तेज गति से आया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. चटक धूप में आए इस बोल्डर के कारण हाईवे पर साढ़े पांच घंटे तक आवाजाही ठप रही. मौके पर एनएच विभाग की मशीनरी ने बोल्डर को काटकर आवाजाही सुचारू करवाई. प्रत्यक्षदर्शी मुकेश चौहान, अरविंद उनियाल ने बताया बोल्डर के कारण हाईवे पर शाम साढ़े छह बजे तक यातायात प्रभावित रहा. जिसके चलते दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. अधिकांश तीर्थयात्री जानकीचट्टी की ओर फंसे रहे. शाम करीब साढ़े छह बजे लोनिवि राजमार्ग निर्माण खंड ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह हाईवे को छोटे वाहनों के खोला. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.