फयाटनोला गांव में ग्वेल और कत्यूर देवता का पूजन, निकाली कलश यात्रा - भिकियासैंण में गगास
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15445558-thumbnail-3x2-kalashaytara.jpg)
अल्मोड़ा जिले के फयाटनोला गांव में इन दिनों प्रवासी अपने घर आए हैं. गांव में ग्वेल देवता मंदिर का निर्माण किया गया है. ग्राम सभा नौगांव के अंतर्गत स्थित फयाटनोला गांव में ग्वेल देवता और कत्यूर देवता के पूजन का शुभारंभ हुआ. गांव में पिछले 50 सालों के अंदर ये सबसे बड़ा धार्मिक और सामाजिक आयोजन है. सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने फयाटनोला से भिकियासैंण में गगास और रामगंगा नदी के संगम तक कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा के बाद मंदिर में ग्वेल और कत्यूर देवता की मूर्ति स्थापना होगी. इस आयोजन को लेकर ग्रामीणों में अपार उत्साह है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST