हल्द्वानी में रामलीला शुरू, हर किरदार निभा रहीं महिलाएं, देखिए वीडियो - हल्द्वानी में रामलीला
🎬 Watch Now: Feature Video
हल्द्वानी में रामलीला शुरू हो गई है. यह रामलीला आगामी 10 अप्रैल तक चलेगी. खास बात ये है कि इस रामलीला में महिलाएं सभी किरदार निभा रही हैं. इस रामलीला का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि नैनीताल में महिलाओं ने एक अलग ही इतिहास रचा है. मातृशक्ति ने एक ऐसा कदम उठाया है, जो समाज के लिए एक मिसाल है. उन्होंने कहा कि रामलीला में जिस तरह से महिलाएं विभिन्न पात्रों का किरदार निभा रही हैं, उससे आम जनमानस में एक बड़ा संदेश भी जा रहा है कि महिलाएं किसी से कम नहीं है.
वहीं, हल्द्वानी में रामलीला को लेकर महिलाओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. गौर हो कि चैत्र महीने में हो रही इस रामलीला में सभी पात्रों का किरदार महिलाएं अदा करेंगी. जिसको लेकर किरदार निभाने वाली महिलाओं और आम जनता में भी खासा उत्साह है. रामलीला का आयोजन हीरा नगर पर्वतीय उत्थान मंच में हो रहा है. रामलीला की तालीम बीते 2 महीने से हल्द्वानी में चल रही थी. अब रामलीला के स्टेज पर महिलाओं का अभिनय देखने को मिलेगा.