उधमसिंह नगर में खालिस्तानी नेटवर्क पर होगा 'वार', एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कही ये बात
🎬 Watch Now: Feature Video
खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद इन दिनों भारत और कनाडा के बीच संबंधों में खटास पैदा हो गई है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बीते दिनों कनाडा के संसद में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत पर आरोप मढ़े थे, जिसके बाद भारत ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. यही कारण है कि दोनों देशों में खालिस्तान का मुद्दा गरमाया हुआ है. कनाडा और देश में सक्रिय खालिस्तान समर्थकों के नेक्सस और फंडिंग सोर्स को खंगालने में एनआईए व तमाम एजेंसियां जुटी हुई हैं. जिससे खालिस्तानी समर्थकों और फंडिंग सोर्स पर चोट की जा सके. उत्तराखंड में 28 सितंबर को एनआईए की टीम ने देहरादून और उधमसिंह नगर में छापेमारी की है. इस मामले पर उत्तराखंड के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पी अंशुमान का कहना है कि कुछ लोग ऐसे लोगों को स्पोर्ट करते हैं, लेकिन पुलिस द्वारा ऐसे अराजक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है. सभी आरोपी सलाखों के पीछे हैं. खालिस्तान के मुद्दे पर एसटीएफ और उत्तराखंड पुलिस लगातार नजर बनाए हुए हैं.