धान कटाई के दौरान खेत में मिले दो विशालकाय अजगर, मजदूरों के उड़े होश - त में धान काट रहे मजदूर
🎬 Watch Now: Feature Video
उधमसिंह नगर जिले के किच्छा तहसील के शांतिपुरी जवाहर नगर में खेत में धान काट रहे मजदूरों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खेत में अचानक दो अजगर कुंडली मारे बैठे हुए नजर आए. जिसे देख मजदूरों के होश फाख्ता हो गए. आनन फानन में वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे वनकर्मी सोनू कार्की ने दोनों अजगरों को रेस्क्यू किया. दोनों अजगरों की लंबाई करीब 10 से 12 फिट थी. वहीं, वनकर्मी ने दोनों अजगरों को सुरक्षित स्थान में छोड़ दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST