Watch: कोटद्वार में प्रोटोकॉल का उल्लंघन ! कान पर फोन, सीएम को सलामी, नप गया ऑफिसर - Kotdwar ASP Shekhar Suyal Transfer
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-08-2023/640-480-19299892-thumbnail-16x9-hgf.jpg)
कोटद्वार में सीएम धामी के दौरे के दौरान प्रोटोकॉल का उल्लंघन का मामला सामने आया है. यहां तैनात पुलिस अधिकारी शेखर सुयाल ने कान पर फोन रखकर सीएम धामी को सलामी देते दिखे. इतना ही नहीं जब सीएम धामी हेलीपैड पर मौजूद लोगों से मिल रहे थे तब भी कोटद्वार एएसपी शेखर सुयाल फोन पर बातचीत कर रहे थे. इस मामले का सीएम कार्यालय ने संज्ञान लिया. जिसके बाद शिकायत पुलिस मुख्यालय से की गई. आखिर में अब इस मामले में शेखर सुयाल नप गये हैं. कोटद्वार से शेखर सुयाल को हटा दिया गया है. शेखर सुयाल का ट्रांसफर नरेंद्रनगर पीटीसी कर दिया गया. सीएम के दौरे के दौरान ऐसी लापरवाही का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.