WATCH: कार सवार युवकों के सामने अचानक आया गुलदार, दहाड़ से छूटे पसीने - Guldar in Pauri
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 14, 2023, 4:53 PM IST
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मानव और वन्य जीव संघर्ष बढ़ गया है. यहां आये दिन जंगलों में निवास करने वाले जीव जंतु अब घनी आबादी वाले इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. ताजा घटनाक्रम पौड़ी जिले का है. पौड़ी जिले के टेका-केवर्स मार्ग पर देर रात गुलदार देखा गया. यहां देर रात एक गुलदार कार सवार लोगों के सामने आकर खड़ा हो गया. कुछ देर खड़ा रहने के बाद गुलदार वापस जंगल की ओर बाग गया. इस दौरान कार सवारों ने गुलदार की चहलकदमी का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया.