प्लीज सर, हमें छोड़ कर मत जाओ... जब सरकारी टीचर के तबादले पर रोने लगे छात्र - प्लीज सर हमें छोड़ कर मत जाओ
🎬 Watch Now: Feature Video
जोशीमठ के सलूड़ गांव से दिल को छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है. माध्यमिक विद्यालय सलूड़ के अध्यापक राजेश थपलियाल का दूसरे विद्यालय में ट्रांसफर हो गया है. जिसके कारण यहां के स्कूली बच्चे उदास हैं. आज माध्यमिक विद्यालय सलूड़ में अध्यापक राजेश थपलियाल का विदाई समारोह आयोजित किया गया. राजेश थपलियाल की विदाई के दौरान स्कूली बच्चे फफक-फफक कर रो पड़े. इस दौरान सभी के आंखों में आंसू थे. अध्यापक राजेश थपलियाल की विदाई के दौरान ग्रामीण भी काफी भावुक नजर आए. गांव के लोग ढोल-दमाऊं के साथ राजेश थपलियाल को छोड़ने के लिए सड़क तक आए. इस दौरान सभी ने राजेश थपलियाल के उज्जवल भविष्य की कामना की. राजेश थपलियाल ने भी अपने स्कूली बच्चों को गले लगाकर उनसे विदा ली.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST