Gairsain budget session 2023: वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पेश करेंगे बजट, बताया ऐसा होगा विकास का रोडमैप - Uttarakhand Budget Session

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Mar 15, 2023, 12:03 PM IST

उत्तराखंड के लिए आज का दिन बेहद खास रहने वाला है. आज धामी सरकार गैरसैंण विधानसभा में बजट पेश करने जा रही है. वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सदन के पटल पर दोपहर 2 बजे बजट पेश करेंगे. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा यह बजट 2025 तक की विकास यात्रा को ध्यान में रहते हुए तैयार किया जा रहा है. वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश का समावेशी विकास सिर्फ शब्दों में नहीं बल्कि बजट में भी देखने को मिलेगा. साथ ही कहा सरकार का एकमात्र रोडमैप विकास है. यानी उत्तराखंड और उत्तराखंड वासियों का विकास करना है, जिसे बजट में डालने का काम सरकार ने किया है. प्रदेश पर लगातार बढ़ रहे लोन के सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि, लोन लेना गलत बात नहीं है. राज्य के विकास के लिए लोन सरकार लेती है. पिछली बार से इस बार सरकार ने लोन कम लिया है. उन्होंने कहा कि वित्तीय अनुशासन की वजह से जीएसटी विभाग का राजस्व पिछले साल के मुकाबले 35 फ़ीसदी बढ़ा है. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह से सभी विभाग सहयोग देते हैं तो यह राज्य के लिए अच्छा होगा. इसी क्रम में 10 करोड़ रुपए का इनाम देने का निर्णय लेते हुए बिल लाओ इनाम पाओ योजना शुरू की गयी है, जिससे प्रदेश का राजस्व बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. जोशीमठ के लिए बजट में प्रावधान के सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि यह प्रदेश का ज्वलंत मुद्दा है. लिहाजा बजट में भी इसके लिए प्रावधान किया गया है. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.