उत्तराखंड के लिए कितना सफल होगा इन्वेस्टर्स समिट? एक्सपर्ट से जानें 'छोटी छोटी मगर मोटी बातें'
🎬 Watch Now: Feature Video
UK Global Investors Summit 2023 इन्वेस्टर्स समिट को लेकर धामी सरकार बेहद उत्साहित दिखाई दे रही है. आज पीएम मोदी के संबोधन के बाद समिट आधिकारिक रूप से शुरू हो गया. पहले दिन कई बड़े घरानों ने उत्तराखंड में निवेश को लेकर काफी पॉजिटिव रुख दिखाया. देश दुनिया से आये निवेशकों ने राज्य सरकार के अधिकारियों से प्रदेश की हर बारीकी को जाना. आखिर प्रदेश के लिए इन्वेस्टर्स समिट कितना कारगर साबित होगा ये जानने के लिए ईटीवी भारत ने सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग से हरेंद्र गर्ग से बातचीत की. हरेंद्र गर्ग ने बताया अभी समिट सही दिशा में जा रहा है. हम छोटे बड़े हर उद्योग की बात हमेशा से करते रहे हैं, ऐसे में पहाड़ो पर सरकार हेल्थ और वेलनेस पर अधिक ध्यान दे रही है. इसके साथ ही वेडिंग डेस्टिनेशन को पीएम मोदी ने नई दिशा दी है. गर्ग कहते हैं यहां उद्योग आने से इंटिग्रेटिट विकास होगा. सड़क, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं जुटेंगी. इसके साथ ही यहां उद्योग लगने से रोजगा पैदा होगा. उन्होंने कहा साल 2003 में जब उधम सिंह नगर या हरिद्वार में कंपनिया आई तो उन्होंने उस जगह को डेवलप किया. आज आप देख सकते हैं यहां कितना विकास हुआ है. हरेंद्र गर्ग ने कहा इन्वेस्टर समिट का हासिल एकदम दिखना शुरू नहीं होगा. इसे धरातल पर उतरने और इसका असर 10 साल बाद दिखने लगेगी.
पढे़ं-उत्तराखंड में इन्वेस्टर्स समिट का आगाज, पीएम मोदी ने की 44 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स की ग्राउंडिंग