Watch: 18 घंटे से ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे बंद, स्यांसू के पास फंसे यात्री

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 10, 2023, 11:05 PM IST

thumbnail

ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कंडीसौड़ के पास स्यांसू में मलबा आने से बंद हो गया. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. खासकर दीपावली का त्योहार मनाने और किसी जरूरी काम से जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. उधर, चारधाम यात्रा को खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में चारधाम की यात्रा पर आए यात्रियों की भी जमकर फजीहत हुई. बता दें कि बीती 27 अक्टूबर से कंडीसौड़ के स्यांसू के पास बिना बारिश के भारी भूस्खलन हो रहा है. पहले मलबे को भूस्खलन स्थल पर ही नीचे डंप किया जा रहा था, लेकिन अब ऑलवेदर रोड निर्माण में जुटी कंपनी 4 किमी दूर मलबा डंप कर रही है. जिससे हाईवे खुलने में देरी हो रही है.

जहां तक कंपनी के ढुलमुल रवैये की बात करें तो इससे पहले यानी बीते शनिवार और रविवार की आधी रात को भी हाईवे बंद हो गया था. रविवार सुबह जब जानकारी मिली तो छाम थाना निरीक्षक छाम पंकज देवरानी, तहसीलदार किशन सिंह महंत और राजस्व निरीक्षक ओम प्रकाश नौटियाल मौके पर पहुंचे. जहां मौके पर ऑलवेदर रोड निर्माण कंपनी की कोई मशीन मौजूद नहीं थी. दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी थी.

वहीं, प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के पहुंचने के बाद ही हाईवे खुल पाई थी. इस बीच काफी वाहन 20 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर बाया मैंडखाल अपने गंतव्य को निकलते रहे. उधर, टिहरी डीएम मयूर दीक्षित ने भी संबंधित कंपनी को भूस्खलन स्थल पर नियमित रूप एक जेसीबी मशीन तैनात रखने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अब कंपनी की ओर से मलबा 4 किमी दूर डंप किया जा रहा है. जिससे मलबा हटाने में देरी हो रही है.
ये भी पढ़ेंः दूनवासियों के लिए ट्रैफिक प्लान जारी, त्योहारों में रूट रहेगा डायवर्ट, सड़क पर गाड़ी खड़ी की तो ड्रोन से होगा चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.