13 फीट लंबे अजगर ने निगला बंदर, 'दोस्तों' ने की बचाने की कोशिश! - Python ate monkey in Ramnagar

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Aug 4, 2023, 5:42 PM IST

Updated : Aug 4, 2023, 7:42 PM IST

रामनगर: बरसात की वजह से क्षेत्र में लगातार सांपों के निकलने की खबरें अलग-अलग जगहों से सामने आ रही हैं. इसी क्रम में रामनगर में भी एक ऐसा मामला देखने को मिला, जहां एक भूखा अजगर बंदरों के पीछे-पीछे आबादी के पास आ गया. जिसके बाद अजगर ने एक बंदर को अपना निवाला बना लिया. 

बता दें कि रामनगर के भवानीगंज स्थित कुष्ठ आश्रम में एक विशालकाय 13 फिट लंबा अजगर घुस गया और उसने एक बंदर को अपना भोजन बना लिया, तभी वहां मौजूद अन्य बंदरों ने अपने साथी बंदर को निगलता देख शोर मचाना शुरू कर दिया. बंदरों की आवाज सुनकर वहां से गुजरने वाले राहागीरों की भीड़ जमा हो गई और कुछ लोगों ने इसकी सूचना सेव द स्नेक सोसाइटी को दी. सूचना मिलने के बाद सेव द स्नेक सोसायटी की टीम मौके पर पहुंची और अजगर सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया. 
ये भी पढ़ें: श्श्श... सांपों से बचके रखें कदम, हर साल ले रहे इतने लोगों की जान

सेव द स्नेक सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रसैन कश्यप ने‌ बताया कि हमें सूचना मिली थी कि आबादी क्षेत्र में एक अजगर ने बंदर को निवाला बनाया है और उसके साथी बंदर उसको बचाने के लिए लोगों पर हमला करने को उतारू हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया है.
ये भी पढ़ें: OMG! 'मौत' के बीच रह रहा ये परिवार, घर में निकले 15 कोबरा सांप, चुरा-मूढी के सहारे कट रही जिंदगी

Last Updated : Aug 4, 2023, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.