मसूरी में हूटर बजाकर हुड़दंग मचा रहे थे पर्यटक, पुलिस ने कार की सीज - Mussoorie Swift Car Invoice
🎬 Watch Now: Feature Video
मसूरी में स्विफ्ट कार में अनाधिकृत रूप से लाल बत्ती लगाकर हूटर बजाकर हुडंदग मचाना पर्यटकों को महंगा पड़ गया. पुलिस ने एमवी एक्ट की धाराओं में कार को सीज किया. साथ ही कार सवार चार पर्यटकों का एमवी और पुलिस एक्ट में चालान किया. मसूरी पुलिस ने बताया चेकिंग के दौरान ग्रे कलर का वाहन डीएल-1सीआर 1556 मारूति स्विफ्ट कार दिखाई दी. इस काम में लाल बत्ती लगी थी. चालक हूटर का प्रयोग कर नियमों का उल्लंघन कर रहा था. कार बैठे अन्य तीन लोग हुड़दंग कर रहे थे. कार चालक और कार में बैठे लोगों ने शराब का सेवन किया हुआ था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने कार में लगी लाल बत्ती और हुटर उतरवाया. वाहन को सीज किया.