अलकनंदा नदी में डूबे युवक के लिए देवदूत बनी मित्र पुलिस, देखें VIDEO - Srinagar Rescue Operation
🎬 Watch Now: Feature Video
श्रीनगर के होंडई शोरूम (hyundai Showroom in Srinagar) में काम करने वाला एक युवक ऑफिस से काम निपटाने के बाद अपने वाहन से घर के लिए निकला. नेशनल हाइवे 58 पर पहुंचते ही वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा. जिसके बाद वह 60 मीटर नीचे अलकनन्दा नदी में जा गिरा. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इस घटना की जानकारी दी. जिसके बाद कोतवाली श्रीनगर पुलिस एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस और एसडीआरएफ ने युवक को बचाने के लिए डेढ़ घण्टे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जिसके बाद युवक की जान बच पाई. फिलहाल, युवक को 108 की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है. युवक श्रीनगर के होंडई शोरूम में काम करता था. वह उफलड्डा से अपने घर डांग ऐंठाना की ओर जा रहा था. युवक का नाम गौरव मियां(32) बताया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST