WATCH: मलबा आने से बाधित हुआ नीलकंठ मार्ग, रोकी गई आवाजाही - Neelkanth road disrupted
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-07-2023/640-480-18965091-thumbnail-16x9-hg.jpg)
दो दिन से जारी मूसलाधार बारिश के कारण कांवड़ यात्रा भी प्रभावित हो गई है. खैरखाल में नीलकंठ मोटर मार्ग पर अचानक मलबा आने से वाहनों की आवाजाही थम गई है. पीडब्ल्यूडी की मदद से पुलिस जेसीबी के जरिए मार्ग से मलबा हटाने में लगी है. वहीं, बीन नदी और घासीराम रपटे में भी उफान से चीला-बैराज मार्ग पर मंगलवार सुबह तक के लिए वाहनों को आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है. चीला चौकी प्रभारी आरसी उनियाल ने बताया सुरक्षा की दृष्टि से चीला मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को मंगलवार सुबह तक प्रतिबंधित किया गया है. नदी और रपटे में पानी कम नहीं हुआ, तो पाबंदी को आगे भी बढ़ाया जाएगा. उधर, चीला से हरिद्वार जाने का रास्ता बंद होने से ऋषिकेश से हरिद्वार के बीच नेशनल हाईवे पर एकाएक वाहनों का दबाव अत्याधिक बढ़ गया, जिससे जगह-जगह स्लो ट्रैफिक और श्यामपुर रेलवे फाटक पर जाम की समस्या से वाहन सवार दो-चार होते दिखे.