Watch: पिथौरागढ़ में पहाड़ ढहने का डरावना वीडियो, जिले की 23 सड़कें बंद
🎬 Watch Now: Feature Video
पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): पहाड़ों पर रुक-रुक कर हो रही बरसात के चलते कई मार्ग बंद हैं. कई जगहों से लैंडस्लाइड की डरा देने वाली तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. ऐसा ही डरा देने वाला एक वीडियो पिथौरागढ़ जिले के धारचूला दोबाट से आया है. यहां लैंडस्लाइड हुआ है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा सड़क पर आ गिरा. वीडियो पिथौरागढ़ जिले के धारचूला से आगे 5 किलोमीटर की दूरी पर दोबाट क्षेत्र का है. यहां मंगलवार को भारी लैंडस्लाइड हो गया है. इस लैंडस्लाइड से अब चीन सीमा को जोड़ने वाला यह लिपुलेख मार्ग पूर्ण रूप से बाधित हो गया था. आपदा प्रबंधन विभाग पिथौरागढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद भर में आज कुल 23 सड़क मार्ग बंद पड़े हुए हैं. सभी सड़क मार्गों पर सड़क खोलने का कार्य गतिमान है. वहीं दोबाट क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता योगेश भंडारी ने बताया कि उक्त स्थान पर मशीनों के द्वारा मलबा हटाने का कार्य किया गया. पीडब्ल्यूडी की टीम द्वारा 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क को खोला गया.