कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने निर्माणाधीन नहर का किया निरीक्षण, बोले- समय पर हो काम, नहीं तो... - हल्द्वानी की ताजा खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इनके सुर्खियों में रहने का मुख्य कारण है कि ये आए दिन छापेमारी करते हैं और एक्शन लेते रहते हैं. इसी क्रम में नैनीताल रोड स्थित वॉकवे मॉल के पास निर्माणाधीन नहर का आज उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान पीडब्ल्यूडी द्वारा सुस्त गति से किए जा रहे कार्यों पर कमिश्नर दीपक रावत ने नाराजगी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें: बाबू जी जरा संभलना, जानलेवा साबित हो सकता है काठगोदाम हैड़ाखान मार्ग, कमिश्नर दीपक रावत ने किया निरीक्षण
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि इसके कार्य को शुरू हुए काफी समय हो गया है, लेकिन अभी तक इसे पूरा नहीं किया जा सका है. नैनीताल रोड की एक तरफ की सड़क बंद है, जिससे ट्रैफिक की दिक्कत हो रही है. ऐसे में उन्होंने सख्त लहजे में आगामी 30 अगस्त तक सड़क को खोलने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि दूसरे साइट की नहर का कार्य बरसात के बाद शुरू किया जाएगा. इस कार्य को पूरा करने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए से ऊपर का बजट जारी किया गया है. ऐसे में काम की गुणवत्ता भी बेहतर होनी चाहिए. आगामी कार्यों में अगर लापरवाही हुई थी, तो विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.