घोड़े-खच्चरों को जबरन सिगरेट पिलाने का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा हल्ला
🎬 Watch Now: Feature Video
चारधाम यात्रा मार्गों पर जानवरों के साथ क्रूरता की सारी हदें पार होती दिख रही हैं, ताजा मामला घोड़े खच्चरों को जबरन धूम्रपान कराये जाने से जुड़ा है, हेमकुंड पैदल मार्ग पर घोड़े को सिगरेट पिलाये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले में घोड़ा खच्चर मजदूर समिति के पदाधिकारी सामने आये हैं. पदाधिकारियों ने कहा जो वीडियो वायरल हो रहा है उस वीडियो में पुराने तरीके से बीमार घोड़े का इलाज किया जा रहा है. पहले समय से ऐसा होता आया है. इसके बाद भी अगर ऐसा करने से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो वह हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं. आगे से ऐसा कोई कार्य नहीं किया जाएगा. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इस मामले का संज्ञान लिया, ईटीवी भारत से बातचीत में सौरभ बहुगुणा ने बताया वीडियो में नजर आ रहे लोगों को चिन्हित कर लिया गया है. सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जा चुका है.