हरिद्वार की कॉलोनी में सैर करता नजर आया हाथियों का झुंड, वीडियो वायरल - हरिद्वार में दिखा हाथियों का झुंड
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 22, 2023, 4:13 PM IST
हरिद्वार: हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का आना लगातार जारी है. इसी क्रम में ताजा मामला हरिद्वार के जगदीशपुर क्षेत्र का है, जहां आज सुबह तड़के हाथियों का एक झुंड कॉलोनी में टहलता हुआ नजर आया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, स्थानीय निवासियों का आरोप है कि वन विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है, इसीलिए बार-बार कहने के बावजूद भी वन विभाग कोई भी हाथियों को रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठा रहा. वहीं, इससे पहले कनखल थाना क्षेत्र और गन्ने के खेत में भी हाथियों का झुंड सैर करता नजर आया.
ये भी पढ़ें: Watch Video: हाईवे पर आ धमका गजराज, वाहन छोड़कर इधर-उधर भागने लगे लोग