स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कालाढूंगी दौरा, CHC का किया निरीक्षण - कालाढूंगी विधानसभा पहुंचे धन सिंह रावत
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 10, 2023, 3:24 PM IST
देहरादून: आज स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत के साथ रैपर केंद्र में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी का निरीक्षण किया. इस दौरान स्थानीय जनता ने उनसे अस्पताल को और अधिक विकसित करने की मांग उठाई है. इसी बीच स्थानीय लोगों ने कहा कि कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर सेंटर बन कर रह गया है. ऐसे में अस्पताल को और अधिक विकसित करने की जरूरत है. कालाढूंगी विधानसभा एक बाहुल्य क्षेत्र की विधानसभा है ऐसे में लोगों को इलाज करने के लिए हल्द्वानी या अन्य जगह जाना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर को सौगात, बेस अस्पताल में बनेगा हाईटेक स्किल सेंटर, 1.46 करोड़ होंगे खर्च