हरिद्वार में पॉड टैक्सी रूट का विरोध, व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
धर्मनगरी हरिद्वार के यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए प्रदेश सरकार हरिद्वार में पॉड टैक्सी और हरकी पैड़ी कॉरिडोर की योजना ला रही है. पॉड टैक्सी को लेकर डीपीआर तैयार भी चुकी है. इस बीच हरिद्वार के व्यापारियों का पॉड टैक्सी के रूट को लेकर विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. आज हरिद्वार के व्यपारियों ने पुरानी सब्जी मंडी में पॉड टैक्सी के रूट को बाजार की जगह गंगा किनारे बनाये जाने की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर व्यापारियों ने कहा शासन- प्रशासन से कई बार पॉड टैक्सी के रूट को लेकर बात की जा चुकी है, मगर शासन अपनी हठधर्मिता पर अड़ा है. व्यापारियों ने कहा वे पॉड टैक्सी के रूट को मुख्य बाजार में बनाये जाने का पुरजोर विरोध करते हैं. किसी भी कीमत पर पॉड टैक्सी के रूट को बाजार से होकर नहीं जाने देंगे. व्यापारियों ने कहा हम पॉड टैक्सी योजना का विरोध नहीं कर रहे हैं. इसके लिए जो रूट जिला प्रशासन ने तैयार किया हम उसका विरोध कर रहे हैं.