हरिद्वार के BHEL में गुलदार ने कुत्ते को बनाया निवाला,खड़खड़ी के पास घर में घुसा अजगर - Guldar made dog morsel in Haridwar BHEL
🎬 Watch Now: Feature Video
धर्मनगरी हरिद्वार में रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का दिखना लगातार जारी है. ताजा मामला हरिद्वार के बीएचएल क्षेत्र का है जहां पर गुलदार ने कुत्ते को देर रात शिकार बनाया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में गुलदार कुत्ते को शिकार करने के बाद ले जाता हुआ दिख रहा है. वहीं इस घटना के बाद से बीएचएल क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बीएचएल क्षेत्र वासियों का कहना है लगातार वन विभाग को इसकी सूचना देती जाती रही है बावजूद इसके वन विभाग कोई भी सख्त कदम उठाने का कार्य नहीं कर रहा है.वहीं, दूसरी ओर लगातार बारिश के चलते हरिद्वार में सांपों के अपने बिल से निकलने का सिलसिला लगातार जारी है. कल देर रात हो रही लगातार बारिश के बाद खड़खड़ी के पास एक घर में अजगर मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग ने 2 घंटे से अधिक समय के बाद अजगर को रेस्क्यू किया.