Watch Video: हाईवे पर आ धमका हाथियों का झुंड, राहगीरों में मची अफरा-तफरी
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 20, 2023, 11:14 AM IST
हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में इन दोनों हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. हाथी जहां ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं तो वहीं हाथियों से लोगों को भी खतरा बना हुआ है. पिछले एक सप्ताह से आधा दर्जन से अधिक जंगली हाथियों का झुंड ने हल्दूचौड़ क्षेत्र में आतंक मचा रखा है. मंगलवार देर शाम लालकुआं-हल्द्वानी हाईवे पर आईओसी डिपो से लेकर बच्चीधरमा तक हाथियों के झुंड ने तांडव मचाया. जहां काफी देर तक हाथियों का झुंड हाईवे पर घूमता रहा. यहां तक की हाथियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर राहगीरों पर हमला बोल दिया. जहां लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि हाथियों का झुंड टांडा के जंगल से निकल हाईवे-109 आ गया. हाथियों के हाईवे पर आते ही हाईवे पर काफी देर तक दोनों तरफ जाम लग गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से हाथियों का झुंड रोजाना हाईवे पर आ रहा है. लोगों का कहना है कि हाईवे पार कर हाथियों का झुंड ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच रहा है जहां फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. हाथियों से निजात के लिए कई बार वन विभाग को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन वन विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.