Watch Video: हरिद्वार भेल इलाके में टहलती दिखी गजराजों की टोली, दहशत में आए लोग
🎬 Watch Now: Feature Video
धर्मनगरी हरिद्वार में जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में आना लगातार जारी है. ताजा घटना हरिद्वार के भेल सेक्टर 1 की है, जहां सुबह हाथियों का झुंड टहलते हुए दिखाई दिया. जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान कुछ लोगों ने हाथियों का वीडियो बना लिया. वहीं हरिद्वार रेंजर डीपी नौडियाल ने बताया कि सूचना मिली की जंगल से निकलकर हाथियों का झुंड भेल सेक्टर -1 की सड़कों पर देखा गया है. जिसके बाद वन विभाग और पुलिस की टीम ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा.डीपी नौटियाल ने आगे बताया कि भेल प्रशासन की लापरवाही के कारण जंगली जानवर जंगल से निकलकर बार-बार शहर की ओर आते है. भेल प्रशासन द्वारा ना तो प्रोटेक्शन वॉल सही कराई जा रही है, ना ही वेस्ट मैनेजमेंट का प्रॉपर प्लान बनाया गया है. इतना ही नहीं इसी के साथ बेल प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र में झाड़ियां की सफाई भी नहीं कराई जा रही है. जिससे हाथी इस इलाके में अक्सर आ रहे हैं.
पढ़ें-Watch Video: हाईवे पर आ धमका हाथियों का झुंड, राहगीरों में मची अफरा-तफरी