श्री गुरु ग्रंथ साहिब शहीदी दिवस, नैनीताल में निकाली गई भव्य शोभायात्रा - नैनीताल लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
श्री गुरु ग्रंथ साहिब के शहीदी दिवस के मौके पर नैनीताल में सिख समुदाय के लोगों ने भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया. शोभा यात्रा गुरुद्वारे से शुरू होकर नैनीताल के बाजार मॉल रोड होते हुआ शहर के विभिन्न क्षेत्रों तक पहुंची. जहां नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की शोभायात्रा के दौरान आठ कुंतल फूल बरसाए गए. गुरुद्वारा साहिब से भव्य शोभायात्रा निकाली पांच प्यारों की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. शहर में जगह- जगह श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी का भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर रागी जत्थों की शब्द कीर्तन की प्रस्तुतियों से बाजार गूंज उठा. इस दौरान मनमोहक झाकियां, गतकी पालकी, तरण ताल और अलग अलग तरह की झांकियां निकाली गईं. शोभा यात्रा के दौरान अमृतसर, बाजपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी से नैनीताल पहुंचे गतका कलाकारों ने अपने जौहर दिखाए जिसमे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों ने कीर्तन में शिरकत की. बाजार में जगह जगह लंगर लगाए गए. इसमें सभी श्रद्धालुओं ने लंगर का आनंद लिया. इसके बाद देर शाम को यह शोभायात्रा वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंची. गुरुद्वारा सभा के अमर दीप सिंह ने बताया कि श्री गुरू अर्जुन देव के शहीदी दिवस को सिख समुदाय के लिए दिए गए बलिदान के रूप में मनाया जाता है. इस दौरान पंजाब तरनतारन से नैनीताल करतब दिखाने पहुंचे दलों ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाए.