गणेश जोशी के सामने कीट वैज्ञानिक का हंगामा, पुलिस ने उठाकर थाने में बैठाया - पंतनगर विवि में हंगामा
🎬 Watch Now: Feature Video
गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के कीट विज्ञान विभाग में तैनात प्रोफेसर और वैज्ञानिक रुचिरा तिवारी ने एक बार फिर से हंगामा किया. इस बार उन्होंने धामी सरकार 2.0 के एक साल पूरा होने पर जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के गांधी हॉल में आयोजित कार्यक्रम स्थल के बाहर जमकर हंगामा किया. रुचिरा तिवारी ने विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही मामले में न्याय की मांग को लेकर गांधी हॉल के बाहर धरने पर बैठ गई. कीट वैज्ञानिक रुचिरा तिवारी का हंगामा देख पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. करीब एक घंटे के हंगामे के बाद पंतनगर थाना पुलिस ने प्रोफेसर रुचिरा तिवारी को उठा कर थाने में बैठा दिया. पूरा मामला पीएचडी छात्रा के गायब रहने को लेकर है. रुचिरा तिवारी ने उनके आरोपों को गलत साबित कर मानसिक उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है. वहीं, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है. रुचिरा तिवारी की मांग को लेकर कुलपति से वार्ता कर समस्या का हल किया जाएगा.