गणेश महोत्सव में डांडिया नृत्य देख मंत्रमुग्ध हुए लोग, देखें वीडियो - Ganesh Mahotsav Dandiya Dance
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 25, 2023, 11:04 AM IST
हल्द्वानी में बच्चों ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से नगर गुंजायमान रहा. इस दौरान भजन-संध्या के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर प्रस्तुति दी गई. गणेश महोत्सव में धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विधि-विधान से भगवान गणेश पूजन किया जा रहा है. शहर में रोज अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. बता दें कि हल्द्वानी के प्राचीन शिव मंदिर में गणेश महोत्सव के बीच डांडिया नृत्य की खूबसूरत झलक देखने को मिली. शहर में कई जगह गणेश महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. साथ ही कार्यक्रम का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. वहीं मां नंदा सुनंदा के भक्ति गीतों पर बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया.सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे. कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा से मौजूद लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया,सभी ने उनके नृत्य कला पर शाबासी दी. वहीं इस अवसर पर देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चलते रहे.