Watch: ईजा बैणी महोत्सव में दिखी उत्तराखंड की सांस्कृतिक झलक, सीएम के रोड शो में उमड़ी भीड़, हुई पुष्प वर्षा - ईजा बैणियों पर पुष्प वर्षा

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 30, 2023, 7:52 PM IST

Ija Baini Mahotsav in Haldwani उत्तराखंड के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में गुरुवार को ईजा बैणी महोत्सव की धूम रही. महोत्सव में जब लोक कलाकारों ने बेड़ू पाको गीत की प्रस्तुति दी तो लोग भाव विभोर हो गए. ओ नीलिमा गीत भी लोगों को पसंद आया. पहाड़ का छोलिया लोकनृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहा. ईजा बैणी नारा लगाती बालिकाओं का जोश भी देखने लायक था. उधर दूसरी तरफ सीएम धामी खुली जीप में सवार होकर रोड शो पर निकले. खुली जीप के बाद सीएम धामी ने पैदल रोड शो किया. रोड शो पूरा करके सीएम धामी महोत्सव स्थल पहुंचे और वहां उन्होंने ईजा बैणियों पर पुष्प वर्षा की. फिर सीएम धामी ने 713 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. ईजा बैणी महोत्सव में आई महिलाएं बहुत खुश नजर आईं. ईजा बैणी महोत्सव में बड़ी संख्या में महिला शक्ति नजर आई. सीएम धामी के चेहरे पर भी उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल के सफल रेस्क्यू से उपजा उत्साह साफ देखा जा सकता था.
ये भी पढ़ें: ईजा बैणी महोत्सव में शामिल हुए सीएम धामी, नैनीताल को दी 713 करोड़ की योजनाओं की सौगात, नंदा गौरा योजना की अवधि बढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.