WATCH: दून नगर नगर निगम में अनियमितताओं के खिलाफ कांग्रेस, जमकर बोला हल्ला - Congress demonstration in Dehradun
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 18, 2023, 10:48 PM IST
Congress protest against Municipal Corporation देहरादून नगर निगम में फैली अव्यवस्थाओं और स्मार्ट सिटी देहरादून की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया. इससे पहले कांग्रेस जन राजपुर रोड स्थित प्रदेश मुख्यालय में एकत्रित हुए. उसके बाद कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर गोगी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला. वहां सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया. अपनी मांगों को लेकर कांग्रेसियों ने सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन भी प्रेषित किया. पार्टी के महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी ने कहा देहरादून के नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार हुआ है. ऐसे में जनहित को देखते हुए वहां हुई अनियमितताओं की जांच होना नितांत जरूरी है. उन्होंने कहा देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत निर्माण कार्य किया जा रहे हैं लेकिन कछुआ गति से काम किया जा रहा है. शहर में कई जगहों पर सड़क टूटी हुई हैं. उन्होंने कहा जमीनों को खुर्द बुर्द किए जाने के मामले हों या फिर टेंडर प्रक्रिया में अनियमिताओ के बरतने के मामले हों, कांग्रेस पार्टी इन सब की जांच की मांग करती है.