CM धामी ने 'चेलि ब्वारयूं कौतिक' में हस्तशिल्प में आजमाया हाथ, महिलाओं से किया सीधा संवाद - CM Pushkar Dhami
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-01-2024/640-480-20413888-thumbnail-16x9-cmdamiii.jpg)
![ETV Bharat Uttarakhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarakhand-1716535492.jpeg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 2, 2024, 9:34 PM IST
|Updated : Jan 2, 2024, 9:48 PM IST
बागेश्वर के कपकोट के केदारेश्वर मैदान में चेलि ब्वारयूं कौतिक मातृशक्ति उत्सव का भव्य आयोजन किया गया. इस कौतिक में उत्तराखंड की लोक कला, लोक संस्कृति और हस्तशिल्प उत्पादों का समागम देखने को मिला. इस दौरान महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से बनाए गए उत्पादों को प्रदर्शित किया गया. जिसे देख सीएम धामी भी मुरीद हो गए. कौतिक में महिलाओं को स्वावलंबी, आत्मनिर्भर और आर्थिकी में विशेष योगदान देने के लिए सम्मानित भी किया गया. वहीं, सीएम धामी ने हस्तशिल्प में भी हाथ आजमाया. महिलाओं का कहना था कि सरकार की पहल से पहाड़ में आर्गेनिक खेती के उत्पादों को अब बाजार मिलने लगा है. जिससे महिलाओं की आर्थिक सुधर रही है.
ये भी पढ़ेंः 'चेलि ब्वारयूं कौतिक' में पहुंचे CM धामी, बागेश्वर को दी 99.78 करोड़ के योजनाओं की सौगात