केदारनाथ में सेना का 'बाहुबली', चिनूक ने शुरू किया 'एक्शन', तेज हुए पुनर्निर्माण कार्य - Chinook in Kedarnath reconstruction work
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-09-2023/640-480-19530073-thumbnail-16x9-hgh.jpg)
![ETV Bharat Uttarakhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarakhand-1716535492.jpeg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 16, 2023, 5:47 PM IST
|Updated : Sep 16, 2023, 6:45 PM IST
वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ धाम में निर्माण सामग्री पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है. शनिवार को चिनूक ने उड़ान भरकर 2.4 टन निर्माण सामग्री केदारनाथ पहुुंचाई. आगे भी निर्माण सामग्री पहुंचाने का कार्य जारी रहेगा. शनिवार सुबह मौसम साफ होने के बाद सुबह 6 बजे चिनूक ने केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी. पहले चक्कर में 2.4 टन निर्माण सामग्री को केदारनाथ पहुंचाया. प्रतिदिन चिनूक के दो चक्कर केदारनाथ के लिए शेडयूल हैं. आज मौसम खराबी के चलते चिनूक दूसरा चक्कर नहीं लग सका. इस बार लगभग 250 टन निर्माण सामग्री केदारनाथ धाम पहुंचाई जाएगी. जिसमें मुख्य रूप से स्टील गाडर, पोकलैंड मशीन के पार्ट एवं मिक्सर पार्ट शामिल हैं.