Word Firefly Day: जुगनू की घटती संख्या से वैज्ञानिक चिंतित - PhD student Nidhi Rana
🎬 Watch Now: Feature Video
पूरे विश्व में 4 जुलाई को विश्व जुगनू दिवस मनाया जाता है. इस बार विश्व जुगनू दिवस के मौके पर पूरी दुनिया भर से कीट विशेषज्ञों द्वारा एक बड़ी मुहिम शुरू की गई है. इस बार नेचर लवर की मदद से शोधकर्ताओं द्वारा दुनिया भर के जुगनुओं की गणना की जा रही है. साथ ही सभी से अपील की गई कि वो अपने आस-पास मौजूद जुगनुओं की तस्वीर खींचे और शोधकर्ताओं द्वारा बनाये गए एक वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर उपलोड करें.