शाबाश टिहरी पुलिसः पीठ पर बैठाकर जवान ने बुजुर्ग महिला को पहुंचाया घर, देखें वीडियो - बुजुर्ग महिला को पीठ पर बिठाकर घर पहुंचाया
🎬 Watch Now: Feature Video
टिहरी क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से कई मोटर मार्ग या तो क्षतिग्रस्त हो गए हैं या फिर जलमग्न हैं. जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इस दौरान बारिश के बीच टिहरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में टिहरी पुलिस के जवान शांति प्रकाश डिमरी एक 80 साल की बुजुर्ग महिला पार्वती देवी को अपने पीठ पर बैठाकर रास्ता पार करा रहे हैं.
टिहरी पुलिस के तहत बुजुर्ग महिला शुक्रवार को ऋषिकेश से दवाइयां लेकर अपने घर फकोट, टिहरी लौट रही थी. लेकिन आगराखाल-फकोट के बीच भिंनू में सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण अपने घर नहीं जा पा रही थी. इस दौरान सूचना पर टिहरी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल शांति प्रकाश डिमरी ने मित्र पुलिस का परिचय देते हुए बुजुर्ग महिला को पीठ पर बैठाकर उफनता गदेरा पार कराकर महिला को सकुशल घर पहुंचाया.