ETV Bharat / state

हल्द्वानी में कांग्रेस ने ललित जोशी को मेयर प्रत्याशी किया घोषित, छात्र नेता से शुरू हुआ राजनीति सफर - HALDWANI BODY ELECTION

कांग्रेस ने हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए ललित जोशी को प्रत्याशी बनाया है. ललित जोशी कांग्रेस कई शीर्ष पदों पर रह चुके हैं.

Congress Mayor candidate Lalit Joshi
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 15 hours ago

Updated : 15 hours ago

हल्द्वानी: भारतीय जनता पार्टी ने कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी नगर निगम के मेयर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. लेकिन कांग्रेस टिकट देने के मामले में बीजेपी से आगे निकल गई है. कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में हल्द्वानी नगर निगम के कांग्रेस से प्रत्याशी घोषित कर दिया है. पूर्व छात्र नेता और पूर्व दर्जा राज्य मंत्री कांग्रेसी नेता ललित जोशी को पार्टी ने हल्द्वानी निगम सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

कांग्रेस नेता ललित जोशी मेयर पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार थे. ऐसे में कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा समेत पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने ललित जोशी पर अपना भरोसा जताया है. ललित जोशी का राजनीतिक जीवन छात्र राजनीति से लेकर राज्य आंदोलनकारी और एनडी तिवारी सरकार में दर्जा राज्यमंत्री तक बेहद शानदार रहा है. उन्होंने जनहित से जुड़े तमाम आंदोलनों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

कांग्रेस ने ललित जोशी को बनाया हल्द्वानी मेयर प्रत्याशी (Video-ETV Bharat)

वह पिछले 32 सालों से राजनीति में अपनी संघर्षों के बलबूते कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर रहे हैं. 23 नवंबर 1971 को हल्द्वानी में जन्मे ललित जोशी 32 सालों से राजनीति के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. ललित जोशी 1991 में एनएसयूआई के सचिव के रूप में राजनीति में कदम रखा इसके बाद उन्होंने छात्र संघ और कांग्रेस पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी भूमिका निभाई. साल 1995 में एमबीपीजी महाविद्यालय हल्द्वानी के छात्र संघ के सचिव, साल 1998-99 छात्र संघ अध्यक्ष, जबकि साल 1999-2000 तक छात्र महासंघ कुमाऊं विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया. उत्तराखंड राज्य आंदोलन में उन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया और एक समर्पित राज्य आंदोलनकारी के रूप में पहचान मिली.

ललित जोशी कांग्रेस के एक कर्मठ सिपाही के तौर पर पिछले 32 सालों से काम करते आ रहे हैं. वो प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव के अलावा कई पदों पर बन रहे. यही नहीं साल 2003 से 2006 तक कुमाऊं मोटर ओनर्स यूनियन के अध्यक्ष/प्रबंधन प्रमुख रहे. कांग्रेस ने ललित जोशी पर अपना दांव खेला है. कांग्रेस के उम्मीद पर कितना खरा उतरते हैं यह 25 जनवरी को ही पता चलेगा.
पढ़ें-उत्तराखंड निकाय चुनाव: कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दी तरजीह

हल्द्वानी: भारतीय जनता पार्टी ने कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी नगर निगम के मेयर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. लेकिन कांग्रेस टिकट देने के मामले में बीजेपी से आगे निकल गई है. कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में हल्द्वानी नगर निगम के कांग्रेस से प्रत्याशी घोषित कर दिया है. पूर्व छात्र नेता और पूर्व दर्जा राज्य मंत्री कांग्रेसी नेता ललित जोशी को पार्टी ने हल्द्वानी निगम सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

कांग्रेस नेता ललित जोशी मेयर पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार थे. ऐसे में कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा समेत पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने ललित जोशी पर अपना भरोसा जताया है. ललित जोशी का राजनीतिक जीवन छात्र राजनीति से लेकर राज्य आंदोलनकारी और एनडी तिवारी सरकार में दर्जा राज्यमंत्री तक बेहद शानदार रहा है. उन्होंने जनहित से जुड़े तमाम आंदोलनों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

कांग्रेस ने ललित जोशी को बनाया हल्द्वानी मेयर प्रत्याशी (Video-ETV Bharat)

वह पिछले 32 सालों से राजनीति में अपनी संघर्षों के बलबूते कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर रहे हैं. 23 नवंबर 1971 को हल्द्वानी में जन्मे ललित जोशी 32 सालों से राजनीति के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. ललित जोशी 1991 में एनएसयूआई के सचिव के रूप में राजनीति में कदम रखा इसके बाद उन्होंने छात्र संघ और कांग्रेस पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी भूमिका निभाई. साल 1995 में एमबीपीजी महाविद्यालय हल्द्वानी के छात्र संघ के सचिव, साल 1998-99 छात्र संघ अध्यक्ष, जबकि साल 1999-2000 तक छात्र महासंघ कुमाऊं विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया. उत्तराखंड राज्य आंदोलन में उन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया और एक समर्पित राज्य आंदोलनकारी के रूप में पहचान मिली.

ललित जोशी कांग्रेस के एक कर्मठ सिपाही के तौर पर पिछले 32 सालों से काम करते आ रहे हैं. वो प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव के अलावा कई पदों पर बन रहे. यही नहीं साल 2003 से 2006 तक कुमाऊं मोटर ओनर्स यूनियन के अध्यक्ष/प्रबंधन प्रमुख रहे. कांग्रेस ने ललित जोशी पर अपना दांव खेला है. कांग्रेस के उम्मीद पर कितना खरा उतरते हैं यह 25 जनवरी को ही पता चलेगा.
पढ़ें-उत्तराखंड निकाय चुनाव: कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दी तरजीह

Last Updated : 15 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.