लिपुलेख सीमा तक पहुंचा ईटीवी भारत, जानें- भारत-नेपाल विवाद की पूरी कहानी - पिथौरागढ़ स्पेशल न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7399227-thumbnail-3x2-uk-111.jpg)
भारतीय राजनयिक दबाव के बाद नेपाल को अपने दावे से हाथ पीछे खींचने पड़े हैं. नेपाल ने अपने देश के राजनीतिक नक्शे में किए गये बदलावों को वापस ले लिया है. पहले नेपाल ने भारत के लिपुलेख और कालापानी को शामिल कर एक नक्शा जारी किया था और दोनों को अपनी सीमा का हिस्सा बताया था. नेपाल के कदम वापस खींचने के बाद जहां इसे भारत की बड़ी जीत माना जा रहा है वहीं सीमा पर भी हलचल बढ़ी है. आइए ईटीवी भारत पर धारचूला तहसील में स्थित इस अहम पड़ाव से आपको रूबरू कराते हैं, जिसकी ईटीवी भारत ने बारीकी से पड़ताल की है.